Zaitun Namak ke Fayde: आपने कई सारी औषधि के फायदों के बारे में सुना होगा. जैतून का नमक भी किसी चमत्कारी औषधि से कम नहीं है. इसके इस्तेमाल से हृदय रोगों से छुटकारा मिलता है. पेट की सभी समस्याओं से निजात पाया जाता है. शरीर को बल प्रदान करने के लिए भी यह फायदेमंद होती है. डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने Local18 को इसके फायदों के बारे में विस्तार से बताया. (रिपोर्टः आशीष त्यागी/ बागपत)