Jimikand Health Benefits : दीवाली की रात में जिमीकंद की सब्जी बनाने का खास रिवाज होता है. जिमीकंद, को सूरन या ओल भी कहते हैं. इस सब्जी को दीवाली पर काफी शुभ माना जाता है और माना जाता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिमीकंद सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.