Diwali presents for domestic helpers: दिवाली का त्योहार न केवल रोशनी और खुशियां बाटने का है, बल्कि अपनों के प्रति आभार या धन्यवाद देने का भी है. ऐसे में, अगर आप अपने घर को व्यवस्थित रखने वाले हेल्पर, काम वाली दीदी, सफाई वाले भइया को स्पेशल फील कराएं और उन्हें दिवाली पर कुछ तोहफे दें तो यकीन मानिए, वे सालभर दिल लगाकर आपका काम करेंगे.