Mathura Famous Food: यूपी के मथुरा में आपको मुंबई की फेमस सेवपूरी का स्वाद यहां आसानी से मिल जाएगा. यहां मथुरा के महाविद्या चौराहे पर दुकान खुली है. यहां 35 रुपए में मिलने वाली सेवपूरी खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसका स्वाद पूरी तरह से मुंबई के सेवपूरी जैसा ही है.