आपने आज तक बड़े-बड़े होटल या रेस्तरां में खाना खाया होगा, लेकिन कहते हैं कि दुकान का बड़ा होना जरूरी नहीं है, स्वाद लाजवाब होना चाहिए. कभी-कभी, अगर आपने छोटी दुकानों में खाया होगा तो किसी अन्य दुकान के स्वाद की याद रह जाती है. दही की बात करें, तो दही हम सभी को पसंद होती है और इसका प्रयोग धार्मिक कार्यों में भी किया जाता है. दही खाने से चेहरे की चमक बरकरार रहती है और पाचन संबंधी समस्याओं से भी निजात मिलती है. कई लोग दही को दिन में दो-तीन बार खाना पसंद करते हैं. (रिपोर्टः विक्रम झा/ पूर्णिया)