Famous Dry Fruit Peda: बागपत के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित सिसाना गांव के पास प्रसिद्ध भगवान जी स्वीट्स की दुकान पर बनने वाला ड्राई फ्रूट्स पेड़ा न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि दूर-दूर से आने वाले ग्राहकों के बीच भी बेहद लोकप्रिय हो गया है. इसका अनोखा स्वाद और शुद्धता लोगों को इस मिठाई के दीवाना बना रही है. इस पेड़े को बनाने की विधि और उसमें इस्तेमाल किए गए उच्च गुणवत्ता के ड्राई फ्रूट्स इसे खास बनाते हैं. (रिपोर्टः बागपत /आशीष त्यागी)