Cane Plant Benefits: मानसून आते ही घर के अंदर और आसपास सांप आने लगते हैं. ऐसे में आप कुछ टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर सकते हैं. पहाड़ों में तो लोग एक पौधे की मदद से ही सांप से डर से छुटकारा पा लेते हैं. बुजुर्गों का मानना है कि घर के आसपास बेंत का पौधा लगाने से सांप घर के नजदीक नहीं आता है. आप भी इस पौधे को घर में लगा लें और फिर सांप का डर खत्म. (रिपोर्टः लता प्रसाद/ बागेश्वर)