Fill in some text
साल का पहला सूर्य ग्रहण
8 अप्रैल यानि कल लगेगा , सबसे लंबा होने वाला है यह ग्रहण 50 वर्ष के बाद लगने जा रहा है.
Fill in some text
सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार 8 अप्रैल को रात्रि में 9:13 मिनट पर शुरू होगा और देर रात 2 :23 मिनट पर समाप्त होगा.
सूर्य ग्रहण मंत्र जाप
ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम: जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम । तमोsरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोsस्मि दिवाकरम । ऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात ।।
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण कल सोमवार को लगेगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा।
इस सूर्य ग्रहण 2024 को खास इस लिए माना जा रहा है क्योंकि यह सूर्यग्रहण लगभग 50 वर्ष के बाद लगने जा रहा है.
वर्ष 2024 का ये पहला सूर्य ग्रहण, पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा , जिसको खग्रास सूर्य ग्रहण के नाम से भी जाना जाता है.