Kosa Silk Saree: नर्म कपड़े और लॉन्ग लाइफ के लिए प्रसिद्ध कोसा सिल्क साड़ियों की हर महिला दीवानी होती है. क्योंकि, अगर इसे एक बार खरीद लिया तो यह सालों साल चलती है. इस साड़ी के बारे में कहा जाता है कि इसे सास, बहू और पोती भी पहन सकती है. फिर भी यह खराब नहीं होती.