Homemade Sweets For Diwali Gift: दिवाली खुशियों का त्यौहार है और इसे लोग अपनों के साथ मनाते हैं. दिवाली पर एक&दूसरे को मिठाई भेंट करने की भी परंपरा है. आप ऐसे में सोनपापड़ी से हटकर भी लोगों को कुछ मिठाइयां गिफ्ट कर सकते हैं. जिसे बेहद ही आसानी के साथ घर पर बनाया जा सकता है. ऐसे ही पांच मिठाइयों के बारे में हम आप आपको बताने वाले हैं, जो बेहद पसंद आएगा.