HbA1c Test For Diabetes Patients: दिवाली का त्योहार कई दिनों तक चलता है और लोग इस दौरान जमकर मिठाइयां खाते हैं. डायबिटीज के मरीज भी स्वीट्स खा लेते हैं. ऐसे में त्योहार से पहले शुगर के मरीजों को HbA1c टेस्ट जरूर कराना चाहिए, ताकि शुगर लेवल की प्रॉपर मॉनिटरिंग हो सके.