मधुबनी के धकजरी चौक पर एक ऐसी मिठास की दुकान है, जिसने सौ सालों से अपनी अनोखी खुशबू और स्वाद से हर दिल में जगह बनाई है. इस छोटी-सी दुकान के पेड़े का स्वाद लोगों को दूर-दराज़ से यहां खींच लाता है और इसका नाम विदेशों तक जा पहुंचा है. मिट्टी के चूल्हे पर बने शुद्ध दूध और चीनी के इन पेड़ों का जादू ऐसा है कि एक बार जिसने इसे चखा, वो इसे भूल नहीं सकता. चौथी पीढ़ी तक अपनी परंपरा को संजोए इस दुकान के पेड़े केवल मिठाई नहीं, बल्कि मधुबनी की संस्कृति और स्वाद का प्रतीक बन चुके हैं.