Skip to content

महिलाएं ऊनी धागों से बना रहीं खिलौने, ट्रेडिशनल बुनाई से ज्यादा है कमाई

  • by

Woolen toys: देश में महिलाओं में बुनाई का हुनर भरा हुआ होता है. अक्सर महिलाओं को ऊनी धागों से स्वेटर, मफलर बनाते देखा होगा,लेकिन अब कुल्लू की महिलाएं पारंपरिक बुनाई से अलग अपने इस हुनर से और भी आधुनिक चीजों को बना रही है. कुल्लू की रहने वाले महिलाएं अब ऊनी धागों से क्रोशिए की मदद से बच्चों के खिलौने बनाने का काम कर रही हैं. इन खिलौनों को बाजार में लोगों द्वारा भी बेहद पसंद किया जाने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version