Rampur Famous Sweet: यूपी के रामपुर में दुर्गा स्वीट मिष्ठान भंडार दूर-दूर तक फेमस है. यहां की बनने वाली चंद्रकला मिठाई का स्वाद बेहद ही लाजवाब होता है. इस मिठाई का स्वाद लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. त्योहारों पर इस मिठाई की ज्यादा मांग हो जाती है.