Skip to content

लखीमपुर में आज से जंगल सफारी शुरू, सैलानी खतरनाक जानवरों का कर सकेंगे दीदार

  • by

Dudhwa National Park: लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क आने वाले सैलानियों का इंतजार अब खत्म हुआ. यहां रायल बंगाल टाइगर और एक सींग वाले गैंडे समेत 450 से अधिक प्रजाति के देशी-विदेशी पक्षी पाए जाते हैं. यहां 5 प्रजाति के हिरन स्वच्छंद विचरण करते हुए मिल जाएंगे. इसके अलावा सरीसृप वर्ग में विशाल अजगर व दुर्लभ रेड कोरल सांप भी दुधवा में देखने को मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version