Rampur Pista Laddu: यूपी के रामपुर में आपको स्वादिष्ट मिठाइयां दुर्गा स्वीट भंडार पर मिलेंगी. यहां की मिठाई दूसरे राज्यों में भी मशहूर हैं. यहां का पिस्ता लड्डू मिठाई प्रेमियों का पसंदीदा जगह बन चुका है. यहां बनने वाले पिस्ता लड्डू की कीमत 1240 रुपए किलो है.