Motorola Edge 50 Pro 5G: दुनिया का पहला ऐसा फोन जिसका कैमरा Al खूबियों से लैस,भारत में लॉन्च,

Motorola Edge 50 Pro 5G Specification: Motorola ने अपना नया कंपनी का पहला AI Edge 50 Pro स्मार्टफोन ,भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हुआ है। इस फोन के कैमरे को एआई की खूबियों के साथ लाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो मोटोरोला के अपकमिंग डिवाइस को लेकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

Screenshot-2024-04-03-220205 Motorola Edge 50 Pro 5G: दुनिया का पहला ऐसा फोन जिसका कैमरा Al खूबियों से लैस,भारत में लॉन्च,

इसमें आपको दमदार कैमरा,पावरफुल बैटरी और दूसरे फीचर्स मिलते हैं.
मार्केट में इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus Nord CE4 5G, Realme 12 Pro+ 5G और दूसरे फोन्स से होगा, जो 30 हजार रुपये के बजट में आते हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स की खास बातें.

Motorola Edge 50 Pro 5G Specification

FeatureSpecification
Display6.70-inch
Front Camera50-megapixel
Rear Camera50-megapixel + 10-megapixel + 13-megapixel
RAM8GB / 12GB
Storage256GB
Processors Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Battery Capacity4500mAh
OSAndroid 14
Moto Edge 50 Pro 5G Specification

Motorola Edge 50 Pro Features

Motorola Edge 50 Pro Processors

Edge 50 PRO में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया है.जो Android 14 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है. साथ ही कंपनी इसे तीन एंड्रॉयड अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगी.

RAM & STORAGE

वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये में आता है, जिसे ऑफर के तहत आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं स्मार्टफोन का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 35,999 रुपये में आता है, जिसे ऑफर के तहत आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं.Motorola ,HDFC कार्ड्स परइस फोन के साथ 2500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसकी सेल 8 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Display

Moto Edge 50 Pro में कंपनी ने 6.7-inch का pOLED डिस्प्ले दिया है, जो 1.5K रेजॉलूशन प्रदान करती है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.स्क्रीन फ्लिकरिंग को कम करने के लिए DC dimming सपोर्ट भी है। स्मार्टफोन की पीक ब्राइटनेस 2000 Nits की है.

Motorola Edge 50 Pro Camera

दुनिया का पहला AI-पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा है। इस कैमरे में 10MP टेलिफोटो लेंस, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल और 50MP प्राइमरी लेंस हैं। फ्रंट में कंपनी ने 50MP(एफ/1.9 अपर्चर) सेल्फी सेंसर है जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है Edge 50 Pro का कैमरा एक्सपीरियंस बेहतर करने में AI का उपयोग किया गया है। इसमें Tilt-shift मोड, Al adaptive stabilisation, intelligent autofocus tracking और advanced long exposure भी हैं।

Edge 50 Pro Battery

Edge 50 Pro को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है. फोन 125W की चार्जिंग, 50W के टर्बो पावर वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

क्या है कीमत ? (Moto Edge 50 Pro Price of India)

बात करे कीमत की तो, Moto Edge 50 Pro को कंपनी ने शुरुआती कीमत 31,999 रुपये पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB की है. Motorola ,HDFC कार्ड्स परइस फोन के साथ 2500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसकी सेल 8 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इसे तीन कलर ऑप्शन- मूननाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी में खरीद सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top